Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेशिकायतों का समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो: डीएम

शिकायतों का समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो: डीएम

  • सदर तहसील में सुनी जनता की फरियाद, अधिकारियों को दिए निर्देश

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए जनता की फरियाद सुनी। उन्होंने हर एक शिकायतकर्ताओं की बात सुनते हुए उनके शिकायती पत्र को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए यह निर्देश दिया कि समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर निस्तारण में अनावश्यक विलंब की शिकायत मिली तो जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर राशन, पेंशन, अवैध कब्जा, भूमि विवाद आदि से जुड़े मामले आए। जिलाधिकारी ने सभी की शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जहां विवाद की स्थिति हो, वहां पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना करके सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर, एसडीएम जुनैद अहमद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

संवादाता बलिया…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments