गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा)l जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया है कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध व पारसी) हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मींस तथा बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2022–23 में आवेदन ऑनलाइन करने की समय सारणी भारत सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 तथा विद्यालय/संस्था द्वारा वेरीफिकेशन करते हुए अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2022 निश्चित की गई है।
इसी प्रकार पोस्ट- मैट्रिक और मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 एवं विद्यालय/संस्था द्वारा वेरिफिकेशन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि बेगम हजरत महल नेशनल स्कालरशिप योजनान्तर्गत पोर्टल पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 नवंबर 2022 तथा विद्यालय/संस्था द्वारा वेरिफिकेशन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2022 निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मदरसे/ शिक्षण संस्थाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पात्र छात्र/छात्राओं के आवेदनों को परीक्षणोंपरांत अभिलेखों से मिलान करते हुए अग्रसारित करने का तथा अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं के पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक होना, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पिछली कक्षा का अंकपत्र,अभिभावक का तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र तथा प्रमाणित रसीद होना अनिवार्य है तथा एक ही परिवार के 02 ही छात्र आवेदन कर सकते हैंl उन्होंने कहा कि राज सरकार द्वारा संचारित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन ना किया गया हो अगर किसी छात्र छात्राओं द्वारा दोनों छात्रवृत्तियो में ऑनलाइन किया जाता है तो उस छात्र /छात्रा का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा और उसे छात्रवृत्ति से वंचित कर दिया जाएगा।
More Stories
परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नही – सुधाकर गुप्त
ग्रामीणो ने बंदरों को पकड़वाये जाने की मांग की
यूपी महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी शिफा खातून को जिपंस कमलेश पांडेय ने किया सम्मानित