December 26, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जब तक बकाया पैसा नहीं मांगा तो बना रहा भगवान जब बकाया पैसा मांग दिया तो गवानी पड़ी जान

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बताया जा रहा है कि बहावनपुर गांव निवासी सोनू पासवान पुत्र शंकर पासवान रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा बाजार में गुड्डी सोनकर पत्नी धर्मेंद्र सोनकर को दुकान करने के लिए रुपए 50000 नकद दिया था।
जब तक पैसा नहीं मांगा तब तक तो गुड्डी आदि के लिए भगवान बना रहा, मगर जब 18 जुलाई को बकाया पैसा मांगने गया उसी बीच जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिससे सोनू पासवान पुत्र शंकर पासवान को गंभीर चौट आई जिसका इलाज बीएचयू में चल रहा था इसी बीच बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई।
चिकित्साकीय परीक्षण के बाद जब शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया, मौके पर कोई अप्रिय घटना ना घटे मोर्चा संभालने के लिए एसडीएम सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता व सी ओ सगड़ी तथा थानाध्यक्ष रौनापार थानाध्यक्ष बिलरियागंज कोतवाल बिलरियागंज सहित पीएसी के जवान मौके पर लगा दिए गए ।
इस बीच उप जिला अधिकारी सगड़ी ने रोड जाम करने वालों को समझाने का तमाम प्रयास किया किंतु बात नहीं बनी।
क्यों कि पीड़ित पछ अपने मांग पर अड़ा रहा जो संभव नही था और एसडीएम के कार्य क्षेत्र से बाहर का था फिर भी एसडीएम बार-बार भरोसा दिलाते रहे पीड़ित पक्ष को कि हम आपके साथ न्याय करेंगे।
अनाथ बच्चों के लिए तथा विधवा महिला के लिए प्रधान सेक्रेटरी और लेखपाल से सरकारी जमीन तलाश कर, इन्हें आवास मुहैया कराएंगे और जो भी सरकारी योजनाओं से लाभ बनता है सब दिलाएंगे ।आप लोग जाम समाप्त करके शव का दाह संस्कार करदीजिये, किंतु 3 घंटा जाम चलने के बाद जब मामला नहीं बना तो एसडीएम साहब मौके से उठकर किसी दूसरी जगह अन्य कार्य के लिए रवाना हो गए
तथा मौके पर पुलिस पुलिस मौजूद है।