
तिलक नगर क्रिकेट ग्राउंड सभागृह का राज्य के उद्योगमंत्री उदय सावंत ने किया शुभारंभ
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
मुंबई मे सर्वाधिक विकास अगर किसी निर्वाचन क्षेत्र मे हुआ है तो वह है कुर्ला पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जहाँ बड़े पैमाने पर नागरिक समस्याओं को विकास कार्यो मे नागरिक सुविधाओ मे तब्दिल करने का श्रेय स्थानीय शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर को जाता है! जिनके कार्यकाल निर्वाचन क्षेत्र की बड़ी बड़ी समस्याओं को हल कर कुर्ला विधानसभा को नया रंग रूप देने का कार्य किया है! ऐसा ही कुर्ला पूर्व विधानसभा क्षेत्र मे आने वाले तिलक नगर ग्राउंड जहाँ हर वर्ष सह्यद्रि क्रीड़ा मंडल गणेश चतुर्थिती मे गणेश जी का आगमन होता है!
वहा का सभा गृह काफी छोटा हुआ करता था! जिससे म्हाड़ा के सहयोग से नया रंग रूप देकर भव्य पैमाने पर मंगेश कुडालकर ने आज से 6 वर्ष पूर्व जब उदय सावंत म्हाडा के अध्यक्ष हुआ करते थे ! तब जाकर इसके नूतनीकरण के काम का प्रस्ताव रखा था! जिसे पहली ही बैठक मे उदय सामंत ने पारित कर दिया ! गौरतलब हो की आज उसी तिलक नगर क्रिकेट ग्राउंड का विधायक मंगेश कूड़ालकर के निमंत्रण पर उद्घाटन करने के लिए पहुंचे राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत के हाथो से फीता काटकर किया गया!
इस अवसर पर भाजपा के उत्तर मध्य जिला अध्यक्ष सुषम सावंत, म्हाडा प्रमुख मिलिंद बोरकर, म्हाडा के कार्यकारी अभियंता राहुल भाटकर और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
More Stories
जीवन मित्र फाउंडेशन की ओर से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण
रमजान के पावन पर्व पर मुफ्त में राशन किट का वितरण किया गया
आदिवासी पारधी समाज की समस्याओं को लेकर शिष्टमंडल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात