मुंबई (राष्ट्र की परम्परा ) सिटीजन संस्था के अंतर्गत ऑनलाइन डिजिटल फ्रॉड अगेन्स्ट क्राइम स्टॉप टीम द्वारा टिलकनगर पुलिस थाने में एक प्रशंसनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस ने विभिन्न चोरों से बरामद किए गए चोरी के मोबाइल उनके असली मालिकों को वापस सौंपे।
चोरी की शिकायत दर्ज कराने वाले नागरिकों ने बताया कि पुलिस और सिटीजन संस्था के संयुक्त प्रयासों से उन्हें उनके मोबाइल सुरक्षित रूप से वापस मिले। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी के लिए चाय-पानी की व्यवस्था भी की गई थी, जिसके लिए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मासूम अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में एसीपी बाबुराव सोनावणे, वरिष्ठ पीआई संतोष हेमरे, पीआई मनीषा कुलकर्णी, साइबर टीम के पीएसआई राहुल राठौड़, पुलिस सिपाही पुरुषोत्तम महूलाम तथा महिला सिपाही सविता पावसे उपस्थित रही। इन्हीं के हाथो से चोरी के मोबाइल फोन संबंधित नागरिकों को सौंपे गए।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सोनवणे के निर्देशानुसार और महाराष्ट्र सचिव संतोष भालेराव, मुंबई अध्यक्ष धीरज खैरनार, मुंबई सचिव संतोषी खोरवाल, महिला अधिकारी कांता देवी, तथा संस्था के डैशिंग ऑफिसर अजय शिंदे की उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
सिटीजन संस्था मिशन स्टॉप क्राइम ने इस उपक्रम के माध्यम से टिलकनगर पुलिस विभाग के योगदान की सराहना करते हुए उनका हार्दिक स्वागत किया।
