अध्यक्ष डॉ. तानाजी भाऊ जाधव के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन
मुम्बई (राष्ट्र की परम्परा) मुंबई के अस्पतालों में आए दिन खून की कमी महसूस की जा रही है। जिसके कारण इसी सामाजिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए टाइगर ग्रुप मुंबई प्रदेश की ओर से एक प्रेरणादायी और जनहितकारी पहल की गई। टाइगर ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तानाजी भाऊ जाधव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में असल्फा स्थित नालियावाला भानुशाली हॉल में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई के विभिन्न ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता कम होने के कारण अस्पतालों को आवश्यक रक्त की आपूर्ति करने में कठिनाई हो रही थी। कई मरीजों को समय पर रक्त न मिलने से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, कॉलेजों और संगठनों से रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की थी। इसी सामाजिक आव्हान का प्रतिसाद देते हुए टाइगर ग्रुप ने आगे आकर एक मिसाल कायम की है।
यह शिविर टाइगर ग्रुप मुंबई अध्यक्ष संजय भाऊ खंडागले और समाजसेविका छायाताई खंडागले के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। वहीं घाटकोपर तालुका अध्यक्ष राहुल पवार और चांदिवली तालुका अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के सहयोग से पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर में सौ से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया, जिन्हें टाइगर ग्रुप की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन ने अधिक से अधिक युवाओं से आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
इस अवसर पर टाइगर ग्रुप मुंबई अध्यक्ष संजय भाऊ खंडागले ने कहा,मुंबई में रक्त की कमी एक गंभीर समस्या बन गई है। इसी कारण हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तानाजी भाऊ जाधव के जन्मदिन पर अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के साथ यह रक्तदान शिविर आयोजित किया है। प्रत्येक युवा को साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए — यही सच्ची देशसेवा है।सबसे बड़ा दान है रक्तदान।
