Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाइक से जा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला

बाइक से जा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l कतर्निया घाट वन्यजीव अभयारण्य अंतर्गत सेमरी घटही गांव निवासी एक युवक शुक्रवार को लखनऊ जाने वाली रोडवेज बस पकड़ने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी घटही निवासी संतोष नाग (42) शुक्रवार को लखनऊ जाने के लिए घर से निकले थे। परसीपुरवा गांव से लखनऊ जाने वाली रोडवेज बस को पकड़ने के लिए बाइक से रवाना हुए। बाइक गांव निवासी दीपू वर्मा चला रहा था। गांव से चलते हुए बाइक सवार बढ़हीनपुरवा गांव के पास पहुंचे थे तभी झाड़ियों से निकल कर आए बाघ ने संतोष पर हमला कर दिया। हमले में संतोष बुरी तरह घायल हो गए।
संतोष और दूसरे सहयोगी दूसरे सहयोगी दीपू ने किसी तरह अपने आप को बचाया। हांका लगाने पर बाघ जंगल की ओर गया। इस पर दीपू ने हमले की सूचना रेंज कार्यालय में दी गई। वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला, बब्बन प्रसाद मौके पर पहुंचे। सभी ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments