देवरिया लोकसभा क्षेत्र का इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री आयोजन बनेगा ग्रामीण भारत की नई प्रेरणा
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर भारत की धरती पहली बार उस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है जब देवरिया लोकसभा क्षेत्र के तमकुहीराज में आयोजित इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री/कैनसैट इंडिया स्टूडेंट कंप्टीशन-2025 देश के युवा वैज्ञानिकों को एक मंच पर ला रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ मिशन के तहत यह आयोजन भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाला प्रयास साबित होगा।
केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में भारत की स्पेस इकॉनमी पाँच गुना बढ़कर 44 बिलियन डॉलर तक पहुँचे। इस दिशा में सांसद शशांक मणि की ‘अमृत प्रयास’ पहल देवरिया समेत पूरे पूर्वांचल को देश के वैज्ञानिक नक्शे पर स्थापित करने जा रही है।
🚀 600 युवा वैज्ञानिक, 120 वरिष्ठ वैज्ञानिक — एक ही मंच पर
27 से 30 अक्टूबर तक चलने वाला यह चार दिवसीय आयोजन पूरे देश से 600 युवा वैज्ञानिकों और 120 वरिष्ठ वैज्ञानिकों को एक साथ जोड़ेगा।
यह प्रतियोगिता इसरो (ISRO), इन-स्पेस (IN-SPACe) और एएसआई (ASI) जैसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थानों के सहयोग से हो रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल के युवाओं में विज्ञान और तकनीक की चेतना जगाना और स्थानीय कॉलेजों में STEM (Science, Technology, Engineering, Mathematics) शिक्षा को सशक्त बनाना है।
यह कार्यक्रम युवाओं को स्पेस टेक, इलेक्ट्रॉनिक्स, डाटा एनालिटिक्स, इंजीनियरिंग और डिज़ाइन जैसे उभरते क्षेत्रों में स्किल डेवलपमेंट का प्रत्यक्ष अवसर प्रदान करेगा।
🌾 कृषि और अंतरिक्ष का संगम: ग्रामीण भारत की नई दिशा
इस आयोजन के माध्यम से कृषि और पर्यावरण में अंतरिक्ष तकनीक के उपयोग को लेकर किसानों में नई जागरूकता आएगी।
उपग्रह आधारित तकनीक की मदद से मौसम पूर्वानुमान, जल प्रबंधन और फसल निगरानी में सुधार होगा।
यह आयोजन “स्थानीय से वैश्विक” सोच को मजबूत करेगा और ग्रामीण युवाओं को नवाचार, रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर प्रदान करेगा।
🗣️ सांसद शशांक मणि का बयान
“देवरिया लोकसभा क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन टियर-3 जिलों की प्रतिभाओं को अंतरिक्ष मिशन के प्रति प्रोत्साहित करेगा और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने में मददगार सिद्ध होगा।”
— शशांक मणि, सांसद देवरिया लोकसभा क्षेत्र
