July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

04 घंटे पूर्व ही मिल जाएगी वज्रपात की सूचना,एप हुआ लांच

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मानसून सीजन में वज्रपात की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में समय पूर्व वज्रपात की चेतावनी प्राप्त हो जाने से मानवीय क्षति को रोका जा सकता है। समय पूर्व चेतावनी प्राप्त करने में दामिनी एप एक प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। दामिनी एप के माध्यम से चार घंटे पूर्व वज्रपात की सूचना मिल जाती है, जिससे आकस्मिक मौसमी बदलाव होने की स्थिति में मानवीय क्षति को रोका जा सकता है।
एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी द्वारा वज्रपात की पूर्व चेतावनी एवं अलर्ट प्रेषित किये जाने हेतु ‘दामिनी एप’ विकसित किया गया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। दामिनी एप लगभग 20 किमी० व क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता है जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने कहा कि वज्रपात की पूर्व चेतावनी / अलर्ट को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिये दामिनी एप को जनपद, तहसील, ग्राम ब्लाक स्तर के सम्बन्धित अधिकारियों, समस्त ग्राम प्रधानों, लेखपालों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा एप को डाउनलोड करें तथा आम जनमानस को भी दामिनी एप को डाउनलोड करने के लिये प्रेरित करें, जिससे वज्रपात की पूर्व चेतावनी / अलर्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके तथा वज्रपात से होने वाली क्षतियों को कम किया जा सके।

You may have missed