Friday, November 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआनलाइन काल कर ठगों ने युवक से ठगे रुपए

आनलाइन काल कर ठगों ने युवक से ठगे रुपए

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें अज्ञात ठगो ने एक युवक को झांसे में लेकर 73,195 रुपये की ठगी कर लिया है। पीड़ित युवक ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराते हुए मामले में कार्यवाही की मांग किया है। पीड़ित युवक आकाश शर्मा, नगर पालिका परिषद नौतनवां के वार्ड नंबर 17, राहुल नगर का निवासी ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 12 बजे उसके मोबाइल नंबर पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम अजय बताया और आकाश के नाम से मुंबई के सेंट्रल बैंक में खाता होने के बारे में बात शुरू की। उसने दावा किया कि मुंबई के सेंट्रल बैंक में आकाश का खाता है, जिसमें दो करोड़ रुपया आया हैं। उसने कहा कि यह रकम आकाश द्वारा खाते को 5 लाख रुपये में बेचने के कारण आया है। इसके बाद ठग ने आकाश से 50,000 रुपये की मांग किया और कहा कि यह रकम आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं और अन्य कार्यों के लिए जरूरी है। आकाश ने बताया कि ठग ने फोन पर कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर उसे डरा दिया। ठग की बातों से घबराकर आकाश ने उसके द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर टोटल 73,195 रुपये ट्रांसफर कर दिए
जिसके बाद ठग की मांगें बढ़ती गईं, जिससे परेशान होकर आकाश ने और पैसे भेजने के लिए अपने सभी बैंक खातों की जांच की। जांच के दौरान उसे यह पता चला कि उसका न तो मुंबई और न ही नौतनवां के सेन्ट्रल बैंक में उसका कोई खाता है। उसे यह स्पष्ट हो गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका हैं।
आकाश ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महराजगंज से शिकायत करते हुए इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ ट्रांजेक्शन डिटेल तथा ठगी करने वाले का मोबाईल नंबर भी साझा किया है ताकि पुलिस को जांच करने में मदद मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments