December 26, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा‘ के जरिए हर घर से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी या चुटकी भर अक्षत’ का होगा संग्रह

आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत आगामी ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा‘ कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ योजना के अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा‘ कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार समन्वय स्थापित करते हुए भव्य व सफल कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा तैयार करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में तहत ‘मेरी माटी मेरा देश – अमृत कलश यात्रा‘ के सफल आयोजन हेतु ग्रामीण व शहरी स्तर पर 11 से 30 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक गॉव के महिला मंगलदल, युवकमंगल दल, आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत सदस्यों, एन.सी.सी. एन.एस.एस., नगर निकायों से सभासद व उत्साही स्वयं सेवी ग्रामीण जनों द्वारा भव्य जुलूस निकालकर प्रत्येक घर से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल), का संग्रहण किया जायेगा। 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2023 तक ब्लाकों व नगर निकायों में घरांे से लाई गयी ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) का संग्रहण व मिश्रण बड़े कलश में भव्य सांस्कृतिक आयोजन के साथ सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति गीत, माटी गीत व पंचप्रण की शपथ दिलायी जायेगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2023 के मध्यम ब्लाकों व नगर निकायों में एकत्रित किये गये अमृत कलशों को जिला मुख्यालय पर भव्य सांस्कृतिक समारोह व पंचप्रण की शपथ के साथ मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में एकत्रित किया जायेगा। इसी प्रकार दिनांक 27.10.2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमृत वाटिका (निकट झूलेलाल पार्क गोमती तट लखनऊ) में विभिन्न जनपद स्तरीय वालेन्टियर्स द्वारा भव्य रूप से सजाये गये वाहन के साथ अमृत कलश पहुँचाया जायेगा। जहाँ मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा इसी प्रकार 30 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त ब्लाकों/नगर निकायों के अमृत कलश यात्री-स्वयं सेवक/जनप्रतिनिधि, स्थानीय पारम्परिक परिधानों में प्रदेश का गरिमामय प्रतिनिधित्व करेंगे, यहाँ भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन व पंचप्रण की शपथ दिलायी जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वयता स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें तथा कार्यक्रम की एक रूपरेखा मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवश्य बना लें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम निर्धारित तिथियों में अनुशासिक तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों में अपनी मिट्टी एवं राष्ट्र के प्रति आदर एवं प्रेम की भावना पैदा करना है और इसी वजह से हर गॉव की मिट्टी एवं हर घरों की अक्षत को देश की राजधानी दिल्ली तक पहुॅचाने की कार्य योजना बनाई गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिस वाहन से अमृत कलश को लखनऊ भेजा जाएगा उसे अच्छी तरह से सजाते हुए वाहन पर अपने जनपद के ओ0डी0ओ0पी0 के चित्र से सम्बंधित बैनर भी लगाये जाए। उन्होंने अमृत कलश याता के साथ जाने वाले लोगो को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किये जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने निर्धारित कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु सभी बीडीओ, ईओ एवं सम्बंधित अधिकारियों को अपने स्तर पर भी आवश्यकतानुसार बैठक करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होंने बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पंचायतीराज विभाग, सूचना विभाग को भी अपने स्तर से कार्यक्रम को सफल बनाने व व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, डी0सी0 मनरेगो प्रभात द्विवेदी, पी0डी0 संजय कुमार नायक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज निशा यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार मिश्र, उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग खुशबू सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।