Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत

ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार की सुबह सरयु नदी में नहाने गए तीन युवकों की मौत।स्थानीय गोताखोरों ने युवकों के शव को नदी से बाहर निकाला। परिजनों ने पुलिस संग युवकों को सीएचसी बरहज लाये जहाँ पर डॉक्टरो ने प्राथमिक इलाज कर मृत घोषित कर दिया, ततपश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा बना बनाई तथा पीएम के लिये मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बरहज में एक दर्दनाक घटना के घटने से पूरे नगर क्षेत्र में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि, पटेल नगर पश्चिमी निवासी तूफानी बासफोर के घर रविवार की शाम जन्मदिन का आयोजन किया गया, जिसमे गोरखपुर जनपद के मोहद्दीपुर निवासी संजय व उनकी पत्नी तथा उनके बेटे प्रदीप 24, व रोहित 23, जन्मदिन में शामिल होने बरहज अपने ननिहाल में आये थे। वही उन लोगो के संग पूनम पत्नी रंजीत बासफोर भी अपने बेटे बंटी 22,के साथ बरहज ननिहाल में आये थे।
सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे 4 युवक रोहित,प्रदीप,बंटी, के साथ राजन पुत्र रंजेय नदी में नहाने के लिए सरयु घाट पर गए थे। स्नान करते समय गहरे पानी मे चले जाने से चारो युवक डूबने लगे, किसी भी तरह से राजन पुत्र रंजेय अपने को नदी से बाहर निकाल कर शोर मचाया,तबतक तीनो युवक डूब गए, वही से किसी ने युवकों के डूबने की सूचना पुलिस को दी , सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो के माध्यम से काफी खोज के बाद 3 युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाला। ततपश्चात पुलिस द्वारा तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लाया गया, जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई। सबकी आँखे इस घटना से आहत थी। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं।
पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया गया। सूचना मिलते ही सीएचसी पहुँचे तहसीलदार अरुण कुमार ने घटना की ली जानकारी, परिजनों को ढाढस बधाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments