Friday, January 23, 2026
HomeNewsbeatतीन साल के मासूम की गड्ढे में डूबकर मौत, बरवांटारी गांव में...

तीन साल के मासूम की गड्ढे में डूबकर मौत, बरवांटारी गांव में मातम

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवांटारी गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में तीन साल के मासूम की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवांटारी गांव निवासी राजेश गुरुवार शाम करीब चार बजे खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनका तीन वर्षीय पुत्र अरूण भी पिता के पीछे-पीछे चला गया। काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान घर के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में मासूम अरूण का शव उतराया हुआ मिला।

ये भी पढ़ें – बलिया: डीएम की अध्यक्षता में समितियों की समीक्षा बैठक, व्यापारियों की समस्याओं पर सख्त रुख

यह दृश्य देखते ही पिता बदहवास हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से मासूम को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. मनीष कश्यप ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चा काफी देर तक पानी में डूबा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद परिजन बच्चे का शव घर ले आए, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। तीन साल के मासूम की असमय मौत से पूरे बरवांटारी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और हर आंख नम है।

Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2026/01/earthquake-engineering-structural.html

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments