Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपूर्व विधायक डाॅ०सत्य प्रकाश मणि सहित तीन शिक्षक बने प्रोफ़ेसर

पूर्व विधायक डाॅ०सत्य प्रकाश मणि सहित तीन शिक्षक बने प्रोफ़ेसर

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)4 सितम्बर.. संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया के चार सहयुक्त आचार्यों डॉ० मंशा देवी, (विभागाध्यक्ष-हिन्दी) डॉ० सत्यप्रकाश मणि (विभागाध्यक्ष-राजनीतिविज्ञान) डॉ० अशोक सिंह(विभागाध्यक्ष-समाजशास्त्र) एवं डाॅ० शैलेन्द्र कुमार राव(हिन्दी) को दिनांक 03.09.2022 को गोरखपुर विश्वविद्यालय (अतिथि गृह) में सम्पन्न हुई चयन समिति की बैठक में प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति प्राप्त हुई।विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये विषय विशेषज्ञों ने उनके अकादमिक सक्रियता, प्रकाशित शोध कार्य एवं महाविद्यालय में उनके योगदान के आधार पर उन्हें प्रोफेसर पद पर संस्तुति प्रदान की जिसके साथ ही देवरिया सदर के पूर्व विधायक एवं राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी देवरिया जनपद के महाविद्यालयों मे राजनीति विज्ञान के प्रथम प्रोफ़ेसर हो गए। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र, प्राचार्य प्रो० अर्जुन मिश्र,प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, डाॅ श्रीश मणि त्रिपाठी, प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय, प्रो नाजिश बानो, प्रो वाचस्पति द्विवेदी, प्रो अरविन्द कुमार, डॉ० भूपेश मणि त्रिपाठी (संयोजक आई०क्यू0ए0सी0), डॉ० विवेक मिश्र, डॉ० चन्द्रेश बारी,डाॅ तूलिका पाण्डेय, मंतोष मौर्य, डॉ० राजकुमार गुप्ता, डॉ० विद्यावती गुप्ता, प्रियंका राय, डॉ० शगुफ्ता अफरोज,सुजीत कुमार,डाॅ मनोज मिश्र,डाॅ उमेश दूबे एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों ने बधाई दी।

संवादाता देवरिया…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments