November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लग्जरी बस हादसे का शिकार तीन गंभीर

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)08जुलाई..

स्थानीय थानाक्षेत्र के फोरलेन पर मंझरिया पेट्रोलपंप के पास दिल्ली से मुजफरपुर जा रही तेज रफ्तार लग्जरी बस अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई। इस घटना में बस के ‌क्लीनर के साथ दो अन्य यात्री बुरी तरह घायल हो गए।जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। जबकि पच्चीस से अधिक यात्रियों को हल्की चोंटे आई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दिल्ली से बिहार जाने वाली बसों को रोक कर उन्हें उनके गंतव्य को भेजवाया।
शुक्रवार की दोपहर साढे बारह बजे दिल्ली से सवारी लेकर मुजफरपुर बिहार के लिए एक लग्जरी बस जा रही ‌थी
। तमकुहीराज थानाक्षेत्र के मंझ‌रिया पट्रोल पंप के पास फोरलेन पर एक कन्टेनर के ओवरटेक करने के प्रयास में बस का संतुलन ‌खराब हो गया। जिससे बस डिवाईडर से टकराकर कंटेनर पर पटल गई। बस के अनियंत्रित होते ही चालक कुद कर फरार हो गया। घटना होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गाडियों के सड़क पर पलटने से हाईवे का एक लेन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा, एसएचओ तरयासुजान कपिलदेव चौधरी, एसएचओ तमकुहीराज अश्विनी कुमार राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुच गई। पुलिस ने घायलो को सीएचसी पहुचाया। इस घटना में तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गुरवलिया निवासी खलासी संतोष रौनियार उम्र 40 वर्ष बस की चपेट की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। वहीं बिहार के मधुबनी जनपद स्थित लौखा निवासी मुहम्मद सहजाद एवं अमजद खान को भी गंभीर चोंटे आई। तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में पच्चीस से अधिक यात्रियों को हल्की फुल्की चोंटे आई।पुलिस ने मामूली रूप से घायलों सहित सभी यात्रियों को बिहार की तरफ जाने वाली बसों से उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा ररही है।

संवादाता कुशीनगर..