
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की महुली पुलिस ने ऑपरेशन “तमंचा” के तहत बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तीन युवकों को अवैध असलहे, कारतूस, मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। ये युवक सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपने साथियों के बीच प्रभाव जमाने का प्रयास कर रहे थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में की गई। थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मैनसिर चौराहा से मोलनापुर रोड पर स्थित टावर के समीप तीनों युवकों को चेकिंग के दौरान दबोचा।
गिरफ्तार युवकों की पहचान रजीत उर्फ धीरज पुत्र रामअवध निवासी परमेश्वरपुर, अंकित उर्फ सूरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी सरैया तथा आकाश अग्रहरी पुत्र बालकिशुन अग्रहरी निवासी चेचुवापुर, थाना हरपुर बुदहट, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, एक कट्टा 12 बोर, दो कारतूस, चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक यामाहा आर15 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 53 डीक्यू 1225 बरामद की गई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना महुली पर क्रमशः मु0अ0सं0 300/2025, 301/2025 एवं 302/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रील और वीडियो बनाकर अपने दोस्तों के बीच धौंस जमाने का काम करते थे और साथ ही अवैध असलहे की खरीद-फरोख्त में भी लिप्त थे। इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता तथा कांस्टेबल अरविन्द यादव, अभिषेक सिंह, विजय गौतम और अजीत गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।