Friday, December 26, 2025
HomeUncategorized83 लाख की लागत के तीन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

83 लाख की लागत के तीन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

बड़हलगंज( राष्ट्र की परम्परा)
जनता ने अगर आप पर विश्वास जताया है, तो आपका भी कर्तव्य है कि जनता के विश्वास पर खड़ा होकर क्षेत्र के विकास कार्य को आगे ले जाएं, और इस क्रम में प्रीति उमर जी का कार्य बहुत ही अच्छा है।
उक्त बातें चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने सोमवार को नगर के चरण पादुका कुटी पर लगभग 83 लाख के विकास परियोजनाओं का चेयरमैन प्रीति उमर के साथ लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बड़हलगंज में आए दिन हो रहे विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास यह व्यक्त कर रहे हैं कि अब बड़हलगंज भी विकास के पथ पर अग्रसर हो चुका है और जनता ने एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुना है। इस दौरान मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत चरण पादुका कुटी में मंदिर के सामने व सड़क किनारे पाथवे का कार्य, तिलक नगर में पटरी पर पाथवे कार्य व पवहारी महाराज मंदिर में गौशाला के सामने पाथवे का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया कि बड़हलगंज में आने वाले महीने में भी करोड़ों रुपए के विकास कार्य होने वाले हैं। जल्द ही शासन से रुपए जारी किए जाएंगे, जिससे अन्य समस्त वार्डो में भी विकास कार्य संपन्न हो सकेगा। इस दौरान ईओ राम समुख, सभासद दीपक शर्मा, रवि साहनी, राकेश राय, ऋषि चंद, वीरेंद्र गुप्ता, सूरज सोनकर, जितेंद्र पासवान, अमूल्य चतुर्वेदी, खुर्शीद अहमद, सुदीप वर्मा, रामदास मद्धेशिया, स्वतंत्र सिंह, विनय तिवारी, सुरेश उमर, अष्टभुजा सिंह, विजय निगम, पवन उमर, भागवत यादव, संजय कसेरा, श्रीराम, इकबाल अहमद, हरपाल नागवानी, राजू शर्मा, गंगा तिवारी, बबलू गौंड, सुनील कुमार, पंकज पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments