Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedरास्ते की जमीन पर तीन लोगों ने किया अवैध कब्जा, राजस्व विभाग...

रास्ते की जमीन पर तीन लोगों ने किया अवैध कब्जा, राजस्व विभाग की पैमाईश में खुली पोल

सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर बना डाला निजी मकान

ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार के आदेश पर पहुंची राजस्व टीम

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत किशुनपुर में रास्ते की जमीन पर अवैध मकान निर्माण का गंभीर मामला सामने आया है।
गांव के जागरूक नागरिकों द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर तहसीलदार निचलौल अमित कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाईश की। पैमाईश में सामने आया कि गांव के तीन व्यक्तियों तिलकधारी यादव, त्रिलोकी यादव व बृजलाल यादव पुत्र रामदास यादव ने सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर मकान बनाकर अवैध कब्जा किया है। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल देवेंद्र पटेल ने बताया कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार, ग्राम सभा किशुनपुर की गाटा संख्या 442 रकबा 0.036 हेक्टेयर भूमि पंचायत भवन के नाम पर दर्ज है, जबकि गाटा संख्या 443 रकबा 0.036 हेक्टेयर प्राइमरी स्कूल के नाम पर है। वहीं गाटा संख्या 444 रकबा 0.105 हेक्टेयर और गाटा संख्या 445 रकबा 0.623 हेक्टेयर भूमि सार्वजनिक रास्ते के नाम से दर्ज है जिस पर रास्ते की जमीन पर तीनों व्यक्तियों द्वारा निजी मकान निर्माण कर कब्जा किया गया है, जो पूरी तरह अवैध पाया गया। पीएमएस के दौरान शिकायत कर्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चौधरी, पूर्व प्रधान जगत पटेल,नंद प्रसाद चौधरी, नंदू प्रसाद व उदय भान यादव शामिल मौके पर मौजूद रहे। इन लोगों ने गांव में हो रहे इस अवैध निर्माण को लेकर कई बार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था, जिसके बाद आईजीआरएस पर की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए हल्का लेखपाल देवेंद्र पटेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीएमएस कार्य किया। लेखपाल देवेंद्र पटेल ने बताया कि राजस्व टीम की जांच रिपोर्ट तहसीलदार निचलौल को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments