
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के धनकुट्टीपुरा मोहल्ले में रात को गैस लीकेज होने के चलते आग लग गई जिसके चलते दूल्हे की मां और मौसी समेत तीन झुलस गए, वहीं दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला गुदड़ी निवासी अश्विनी गुप्ता का मकान धनकुट्टी मोहल्ले में भी है जहां धनकुट्टी पुरा मोहल्ले से उनके बेटे का विवाह बारात मंगलवार को जानी थी इसके लिए सोमवार रात में अश्वनी गुप्ता की पत्नी सीमा गुप्ता गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी तभी खाना बनाते समय गैस लीकेज हो गया, जिसके चलते आग लग गई।
आग लगने से सीमा गुप्ता, दूल्हे की मौसी कमलेश और एक अन्य आग से झुलस्कर कर घायल हो गईं वहीं परिवार के लोगों ने किसी तरह आग बुझाया और गंभीर हालत में दूल्हे की मां और मौसी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि एक अन्य झुलसा व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न
हाईकोर्ट की मुहर: प्राथमिक स्कूलों के विलय का रास्ता साफ