Wednesday, November 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतीन पीसीएस अधिकारी बर्खास्त

तीन पीसीएस अधिकारी बर्खास्त

PCS गणेश प्रसाद सिंह 2011 बर्ख़ास्त।

PCS आशीष कुमार सस्पेंड।

PCS मदन कुमार सस्पेंड।

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
शासन के निर्देश पर तीन पीसीएस अधिकारियो द्वारा कार्य मे अनियमितता बरतने पर उन्हें बर्खास्त किया गया है। जिसमे बरेली सितारगंज हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण में अनियमिता के मामले पर दो PCS अफसर को नियुक्ति विभाग ने सस्पेंड किया है।वही
कुशीनगर में वर्ष 2014 से 2018 ग्राम समाज की जमीन के पट्टे के नियमों में उलंघन करने के मामले में लगे भ्रष्टाचार के आरोप में गणेश प्रसाद जौनपुर को बर्खास्त किया गया है, जौनपुर सीआरओ पर भी वित्तीय अनियमितता के इल्जाम लगे थे, यह कुशीनगर में एसडीएम थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments