Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार

ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

थाना कोतवाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर टाउन हॉल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी शिवी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं। बता दें कि बीते दिनों शिवी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदम दर्ज हुआ था। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि उसमें काम करने वाले तीन व्यक्ति टाउन हाल के पास स्थित अपने आफिस से कुछ आवश्यक कागजात लेने की फिराक में है। पुलिस टीम ने उक्त जगह की घेराबंदी कर तीनों आरोपी सचिन कुमार पुत्र जयनाथ राम निवासी गुरगुजपुर थाना रसड़ा, जितेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र राम निवासी विशुनपुरा थाना गड़वार बलिया व अनिल पुत्र राज मंगल प्रसाद निवासी रघुनाथपुर थाना रसड़ा बलिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments