Friday, October 17, 2025
HomeNewsbeatभारत- नेपाल सीमा पर थाईलैंड की महिला समेत तीन घुसपैठी गिरफ्तार

भारत- नेपाल सीमा पर थाईलैंड की महिला समेत तीन घुसपैठी गिरफ्तार

नेपाल से बिना इमिग्रेशन भारत में प्रवेश कर रही थी विदेशी महिला,गाड़ी और मोबाइल जब्त

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी, घुसपैठ व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएसबी को एक बड़ी सफलता मिली है।
एसएसबी 66 वीं वाहिनी और थाना सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक थाईलैंड मूल की महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नेपाल से अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे।
मुखबिर के सूचना के आधार पर सुबह करीब 5:10 बजे जानकारी मिली कि एक विदेशी महिला वाहन संख्या U P 53- E S 2289 से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर सोनौली से गोरखपुर की ओर जा रही है। कम्पनी कमांडर निरीक्षक सामान्य कुमार पवन के नेतृत्व में एसएसबी की टीम महुअवां के पास एनएच -24 पर पहुंची और संदिग्ध वाहन को सुबह 05:38 बजे रोका। तलाशी में एक महिला सहित तीन व्यक्ति सवार मिले। महिला ने पहचान पत्र के रूप में थाईलैंड का पासपोर्ट दिखाया, जिसमें उसका नाम सुपारपोन उम्र 43 वर्ष, पासपोर्ट नंबर AC 4759836, तथा वीजा संख्या 9030706BO दर्ज था। पूछ-ताछ में पता पता चला कि महिला ने नेपाल से बिना वैध इमिग्रेशन प्रक्रिया के भारत में प्रवेश किया था।उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे कैलाश यादव नामक व्यक्ति द्वारा बुलाया गया और उसी ने वाहन की व्यवस्था की थी, जिसे इंदु उर्फ वसीम अहमद चला रहा था।
जांच के दौरान महिला के बैग से ₹16,770 नकद,थाई मुद्रा,यूएइ दिरहम,एक पुराना ₹1000 का नोट, तथा एक Vivo Y200 मोबाइल बरामद हुआ।कैलाश यादव के पास से ओपो F27 प्रो प्लस और इंदू के पास से रियलमी 14 प्रो प्लस मोबाइल भी जब्त किया गया। तीनों अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना सोनौली भेजा गया।
इस संबंध में मु.अ.सं. 78/2025, धारा 61(2) BNS व 14 विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई । अभियुक्त की पहचान सुपारपोन, उम्र 43 वर्ष, मूल निवासी थाईलैंड
कैलाश यादव, पुत्र राम किशुन यादव, उम्र 37 वर्ष, ग्राम पुरुषोत्तम पुर, थाना परसा मलिक, महराजगंज तथा इंदू उर्फ वसीम अहमद, उम्र 29 वर्ष, ग्राम खरहरवां, थाना कोल्हुई, महराजगंज के रूप में हुई है।
गिरफ्तार करने वाली एसएसबी टीम में निरीक्षक सामान्य कुमार पवन, आ.सा. हरिओम, आ.सा. सूरज प्रताप सिंह, आ.सा. महिला रंजीत कौर,आ.सा. महिला खुशबू कुमारी शामिल रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments