तहरीर के आधार पर दो महिला सहित ग्यारह के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय थाना के भांवरकोल अनुसूचित बस्ती में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने जमकर मारपीट किया, जिसमे लाठी डंडे के अलावा बल्लम गड़ासा चला।जिसमे एक पक्ष की महिला सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए दो की हालत नाजुक बनी हुई है।आसपास के लोगो ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया, जबकि मनबढ़ जाते जाते जान से मारने की धमकी देते गए।प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने दो महिला सहित ग्यारह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
क्षेत्र के भांवरकोल निवासी राजमोहन और पड़ोसी कौलधारी के बीच पुराना आबादी की जमीनी विवाद चला आ रहा है।गुरुवार को सुबह सात बजे मनोज कुमार अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था।इसी बीच कौलधारी सहित एक दर्जन महिला पुरुष लाठी डंडे,बल्लम और गड़ासा लेकर आ गए और भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगे।युवक द्वारा मना करने पर सभी बुरी तरह मारने पीटने लगे।युवक को पिटता देख उसकी पत्नी और पिता आये तो मनबढो ने सभी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।दोनो तरफ से मारपीट में एक तरफ के राजमोहन का सर फट गया और हाथ फ्रैक्चर हो गया, वही महिला फूलकुमारी का सर बुरी तरह फट गया और अंदरूनी चोट आयी, जिससे वह बेहोश हो गयी।वही मनोज कुमार के सर पर भी गंभीर चोट आयी।सभी लोग किसी तरह कोपागंज थाने आये पुलिस ने सभी को सीएचसी भेज दिया।डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख तीनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही घायल मनोज की तहरीर पर पुलिस ने ग्यारह लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
More Stories
आंदोलन को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक
इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम
विशेष कैंप का आयोजन 23 व 24 नवंबर को