Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशहर्ष फायरिंग में तीन घायल, असलहाधारी प्रधान फरार

हर्ष फायरिंग में तीन घायल, असलहाधारी प्रधान फरार

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र टांडा-लोहरैया चौराहे पर आयी बारात में देर रात लगभग 12 बजे वैवाहिक समारोह में की गई। हर्ष फायरिंग में तीन लोगो घायल हो गए है। घटना के बाद में अफरा- तफरी मच गई। फ़ायरिंग में दो लोगो के मामूली सी चोट आई है। परंतु एक बराती गंभीर रूप से घायल गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार रविवार को टाड़ा (लोहरैया) चौराहे पर रामसूरत के लड़की की शादी थी। जिले के है खुशरू कला (नन्दौर)से बारात आयी हुई थी। बरातियों द्वारा जलपान के उपरांत द्वारपूजा के लिए निकले बाराती नाचते-झूमते हुए लड़की के दरवाजे के पास पहुंचे ही थे कि बारात में आये हुए एक दोनाली बंदूकधारी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। जो किसी गाँव का प्रधान बताया जा रहा हैl फ़ायरिंग में बाराती पक्ष के दो लोग व लोहरैया चौराहे के एक व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें से बाराती पक्ष के एक व्यक्ति को आनन- फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए और मौके से असलहाधारी फरार हो गया। किसी तरह से विवाह संम्पन्न हुआ।
घटना की जानकारी लोहरैया पुलिस को हुई तो लोहरैया पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सुबह लड़की पक्ष के घर पहुंच कर मामले बारे में जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments