November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा के बागी प्रत्याशी श्रीप्रकाश पाल सहित तीन ने पर्चा वापस लिया

बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पूरे जोश खरोश के साथ प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन 17 अप्रैल को दाखिल किया था। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापसी का तारीख 20 अप्रैल रखा था, ऐसे में भाजपा के बागी प्रत्याशी श्रीप्रकाश पाल पार्टी के सिद्धांतों का पालन करते हुए नगर पालिका गौरा बरहज,अध्यक्ष पद के लिए पार्टी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन मंगलवार को 12:00 बजे तक पार्टी ने किसी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया, भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो यहां से दर्जनों प्रत्याशी अपने टिकट के लिए शीर्ष नेतृत्व के तरफ टकटकी लगाये बैठे थे,जबकि श्रीप्रकाश पाल ने अपनी चुनावी कार्यालय पर पंडाल की भी व्यवस्था कर रखी थी, उनके समर्थकों और वोटरों की माने तो श्रीप्रकाश पाल को टिकट मिलना तय माना जा रहा था लोगो में खुशी का ठिकाना नहीं रहा एक दूसरे को मिठाई खिला रहे थे, लेकिन जब 12:00 बजे पार्टी का लिस्ट आया तो उसमें कुछ और ही निकला पार्टी ने अमरेंद्र गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया था,ऐसे में श्रीप्रकाश पाल बागी हो गए थे और निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था। लेकिन आज उन्होंने शिर्ष नेतृत्व के कहने पर पार्टी का सम्मान करते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया। इसी क्रम में गोपाल निषाद, अंजू देवी, श्याम जयसवाल ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर श्रीप्रकाश पाल ने जानकारी देते हुए बताया की शिर्ष नेतृत्व के कहने पर पार्टी का सम्मान रखते हुए मैंने अपना नामांकन वापस लिया।