July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात कारणों से तीन झोपड़िया जल कर खाक

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कस्बा गढ़िया रंगीन में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से तीन झोपड़िया और झोपड़ी में रखा सामान जल कर राख हो गया।आग की चपेट में आने से गाय व भैंस के एक-एक बच्चो की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक भैंस झुलस गई। घर मे रखा कपड़े,चारपाई,अनाज आदि सामान जल कर खाक हो गया।पड़ोस में तालाब होने के कारण ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।गढ़िया रंगीन की शांति देवी ने बताया उसके पति की काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है,वह किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रही है। बुधवार दोपहर उसकी तीन झोपड़ियों में अचानक आग लग गई।आग देखते ही बिकराल रूप धारण कर लिया किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।आग से जलकर झोपड़ी में बंधी गाय व भैंस के बच्चो की जलकर मौत हो गई।एक भैंस बुरी तरह झुलस गई। जानवरों के बचाने के चक्कर में लड़की भी मामूली रूप से झुलस गई।आग से बिस्तर,चारपाई,अनाज सहित किवाड़ तक जल गई।शोर सुनकर ग्रामीण आ गए उन्होंने पड़ोस में स्थित तालाब से बाल्टियों द्वारा पानी भरकर किसी तरह आग पर काबू पाया।मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर आग लगने के कारणों जांच की।वहीं हल्का लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर शांति देवी को सरकार की तरफ से मिलने वाली हर संभव मदद का आश्वासन दिया हैं।