बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l रसड़ा कस्बा के अलग-अलग दो मोहल्लों से सोमवार को दिन में करीब तीन बजे अपने-अपने घरों से मेला परिसर में घूमने के लिए निकली मुस्लिम परिवार की एक मासूम समेत तीन किशोरियों के देर शाम तक घर नहीं लौटने से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना की खबर पूरे कस्बा में फैलते ही लोगों में सनसनी फैल गई। सभी के परिजनों ने घटना की सूचना रसड़ा पुलिस को दी। इसी बीच किसी माध्यम से लापता मासूम समेत किशोरियों के ताप्ती गंगा ट्रेन के डिब्बे में देर शाम को गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर होने की जानकारी परिजनों को हुई। उन्होंने तुरंत पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मासूम व किशोरियों को देर रात में रसड़ा लेकर पहुंची तथा आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर सभी को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
इस दौरान बच्चों को सुरक्षित घर आने पर उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिस के अनुसार कस्बा के कस्साब मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय एक किशोरी, पश्चिम मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय दो किशोरियों में एक किशोरी अपनी छोटी बहन डेढ़ साल की बच्ची के साथ किसी प्रकार गायब हो गई थीं। बताया जाता है कि सभी बच्चियां अपने घरों से स्थानीय श्रीनाथ बाबा मठ स्थित मेला ग्राउंड में घूमने निकल गई। वे किसी तरह से रसड़ा रेलवे स्टेशन पर ताप्ती गंगा में सवार हो गई। इस बीच उनके छपरा से पहले गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में होने की सूचना राजेश नामक एक व्यवसायी द्वारा दी गई। खबर मिलते ही पुलिस चौकी उत्तरी के इंचार्ज अजय यादव पुलिस बल के साथ किशोरियों के परिजनों को लेकर गौतम स्थान पहुंच गए और मासूम समेत सभी किशोरियों को लेकर बैरिया थाना पहुंचे फिर वहां से रसड़ा आकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज