December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो बसों की आमने-सामने टक्कर में तीन दर्जन यात्री जख्मी

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर स्थित बगहीडांड़ पुल पर शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे एक सरकारी और एक प्राइवेट बस में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बसों के लगभग तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद यात्री बसों का शीशा तोड़कर बस से बाहर कूदे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर कई एंबुलेंस और पुलिस फोर्स को भेजा गया, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मंडलीय अस्पताल लाया गया।
बताया जा रहा है कि आजमगढ़ से रोडवेज बस गोरखपुर की तरफ जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ से प्राइवेट बस आजमगढ़ की तरफ आ रही थी। दोनों बस की रफ्तार बहुत तेज थी और बसों के चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रह सके। इससे बीच सड़क पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बसों में खचाखच भरी सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर बसों में बैठे यात्रियों की चीख पुकार गूंज उठी। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बस सवार घायल यात्रियों की मदद करने में जुट गए।
सभी घायलों को तुरंत मंडलीय अस्पताल लाया गया। सूचना के बाद आईजी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंच गए। मंडलीय अस्पताल में डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्य समेत अन्य अधिकारी हालात का जायजा लेने पहुंच गए।
घटना के संबंध में डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि जौनपुर डिपो की बस और प्राइवेट बस में टक्कर हुई है। कोई कैजुअल्टी नहीं है, लेकिन तीन यात्रियों की हालत गंभीर है, जिनको मंडलीय अस्पताल से रेफर किया गया है।
हादसे में पीड़ितों को दी जाएगी मदद
डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि मंडलीय अस्पताल के अलावा मेडिकल कॉलेज में भी बेड की व्यवस्था की गई है। घटना की सूचना के बाद तुरंत डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बना दी गई थी, उनको पहले से ही एलर्ट कर दिया गया था। राहत कार्य संपन्न होने के बाद पीड़ितों को मदद दी जाएगी।