बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम बालू छापर में तीन दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया। कथा के प्रथम दिवस पर पंडित विनय मिश्र ने श्रद्धालुओं को कथा सुनाते हुए कहा कि, प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त कर लेने में वह शक्ति है जिससे आप जगत की संपूर्ण वस्तुओं को प्राप्त कर सकते हैं। रामचरितमानस के किष्किंधा कांड का उद्धरण देते हुए कहा कि, सीता माता की खोज के लिए जब भालू बंदरों की सारी सेना विभिन्न दिशाओं में जाने लगी उस समय सबसे पीछे हनुमान जी बैठे हुए थे, प्रभु के बुलाने पर हनुमान जी प्रभु के समक्ष उपस्थित होकर प्रणाम किया और प्रभु श्रीराम ने हनुमान जी को आशीर्वाद दिया। गोस्वामी जी कहते हैं पाछे पवन तनय सिरु नावा, राम काज लगी निकट बुलावा, उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेकर लंका प्रवेश के समय दुर्गम से दुर्गम शक्तियों का सामना करते हुए, त्रिजटा लंकिनी आदि को परास्त करते हुए, हनुमान जी ने लंका में प्रवेश किया। इसके पीछे प्रणाम कर आशीर्वाद लेने की कृपा ही प्राप्त थी, जो आगे जाकर हनुमान जी ने भगवत कृपा से, मंदिर मंदिर प्रति कर सोधा, देखउ जह तह अगणित जोधा, हनुमान जी ने पूरी लंका का भ्रमण किया सब के पीछे प्रणाम के आशीर्वाद का श्रेय था।
More Stories
बच्चों को विशेष सुरक्षा व सहायता का अधिकार- एडीजे
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को नमन
महाकुंभ पर्व में अलाव जलाते समय रहें सतर्क – जगदम्बा प्रसाद सिंह