Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatतीन दिवसीय विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

तीन दिवसीय विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु आयोजित तीन दिवसीय विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण आज देवरिया सदर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित किया गया।प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों की दिव्यांगता की समय रहते पहचान कर लेने से न केवल दिव्यांगता के प्रतिशत को कम किया जा सकता है बल्कि सहायक उपकरणों की मदद से उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़कर समाज का कुशल नागरिक बनाया जा सकता है।खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर देव मुनि वर्मा ने समावेशी शिक्षा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यदि विशेष शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिलकर कार्य करें तो दिव्यांग बच्चों की समय रहते पहचान कर उनके भविष्य को संवारा जा सकता है।इस अवसर पर राज्य स्तर से आए मास्टर ट्रेनर अभय शर्मा एवं संतोष कुमार पांडे ने समस्त विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में कुल 34 विशेष शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

इसे भी पढे- https://rkpnewsup.com/kopaganj-city-area-is-an-example-of-ganga-jamuni-culture/


इस प्रशिक्षण में संदीप कुमार सिंह, पंकज शुक्ला, अमित सिंह, देव प्रकाश शर्मा, राम प्रसाद पाठक, सुषमा राय, नीलम त्रिपाठी सहित सभी विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments