December 12, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुभारंभ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। ‘‘पोषण भी, पढ़ाई भी’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बैच-03 का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आईटीआई मल्टीपरपज हॉल में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय के द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस प्रशिक्षण में जनपद देवरिया की बाल विकास परियोजना सदर की 9, बैतालपुर की 108, शहर की 41 और भटनी की 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का महत्व बढ़ा है। यह आवश्यक है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी क्षमता बढ़ा कर उपलब्ध बाजार आधारित शिक्षा से बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आपकी क्षमता वृद्धि के साथ-साथ पोषण और पढ़ाई के सामंजस्य को समझने के लिए महत्वपूर्ण है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लाभार्थियों की पोषण निगरानी और पोषण ट्रैकर पर उनका विवरण दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई।
बाल विकास परियोजना अधिकारी बैतालपुर के.के. सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर अवधेश कुमार सिंह और नामित मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।