July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)1।दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज में तीन दिवसीय विद्यालयीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण30, 31 अक्टूबर तथा 01नवम्वर को आयोजित है। स्काउट शिक्षक विनोद कुमार विमल ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में स्काउट और गाइड विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में प्रशिक्षित होंगें। जिसमें मार्च पास्ट आपदा से बचाव के उपाय गांठबंधन टेंट डालना तथा पाक कला में निपुणता भी प्राप्त करेंगे। जनपद के प्रशिक्षक स्काउट और गाइड को प्रशिक्षित करेंगे।

  1. ↩︎