भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) बरहज तहसील क्षेत्र के भागलपुर ब्लॉक के बीएमजी इंटर कॉलेज के प्रांगण में त्रिदिवसीय स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर लगा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह शिविर 28/ 11 /23 से 30/ 11/ 23 तक चला।आपको बता दें कि विद्यालय के प्रधानाचार्य (ए• वी• लाल) ने स्काउट एंड गाइड शिविर का झंडा फहराकर शुभारंभ किया।
इस शिविर में विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। विषम परिस्थितियों में किस तरह समस्याओं से निपटना है। आपदा प्रबंधन के साथ-साथ शिष्टाचार, संस्कृति, आचरण, मानवता, तथा उनके मानसिक तथा सर्वांगीण विकास को विकसित करने के लिए यह शिविर आयोजित किया जाता है। इसमें जिला मुख्यालय से प्रशिक्षक मंडल में जिला संगठन कमिश्नर ऋतुराज कुशवाहा प्रशिक्षक सुशील यादव गाइड कैप्टन सलोनी ने तीन दिनों में स्काउट एंड गाइड का इतिहास आदि के बारे में बताया। प्रशिक्षण में फर्स्ट एड एवं स्ट्रक्चर बनाना, पट्टी बांधना, आपदा में पुल निर्माण करना जैसे मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज टैंट बनाना इत्यादि का निर्माण करना सिखाया गया। इस बीच भक्ति संगीत आदि का भाव आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के स्काउट प्रभारी जय परमार ,प्रीतम भारत, सी आई बन्नी ,योन पाल, नवीन मसीह, नवीन मसीह,विजय मसीह, अमन राम आदि अध्यापकों ने शिविर का संचालन कार्य किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनूप सिंह मोरा पूर्व प्रधानाचार्य एवं बीजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रधानाचार्य निहारिका मोरार तथा गांव के अनेकों संभ्रांत बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।
More Stories
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन