
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड के बीच डुमरांव स्टेशन के निकट (किमी 645/4) डाउन लुप लाइन पर 11.52 मिनट पर मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है ।जबकि
संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुच चुके हैं ।
दुर्घटना के कारण डाउन दिशा की ट्रेनें, जिन्हें विभिन्न स्टेशनों पर निम्नानुसार विलंबित की गई है, जो इस प्रकार से है।
सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस (22947) बरूना में 12.01 बजे से
वही 03204 पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना पैसेंजर स्पेशल चौसा में।और 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस चौसा में।तथा 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर में। जबकि03650 बनारस-बक्सर पैसेंजर स्पेशल दरौली में।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
पूर्णिया में डायन के शक में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या