बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । एक दिल दहला देने वाली घटना ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के सलारपुर गांव में अचानक मिट्टी की दीवार गिर गिरने से मिट्टी के मलबे में दबकर सगे भाई और ममेरे भाई समेत तीन बच्चों की मौत हो गई है ,जबकि दो घायल हो गए जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया,जिस पर पंचनामा के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है।
रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर लक्ष्मनपुर गांव निवासी ग्रामीण वारिस अली का मकान मिट्टी का बना हुआ था गुरुवार दोपहर के आसपास गांव निवासी मुख्तार उर्म लगभग 10 वर्ष पुत्र शमशाद अली, अपने भाई अफ्तार अली उर्म लगभग 6 वर्ष मरेजुद्दीन उर्म लगभग 3 वर्ष पुत्र समरूद्दीन और ममेरा भाई दरगाह थाना क्षेत्र के गगन चक गांव निवासी नसरुद्दीन उर्म लगभग 8 वर्ष पुत्र नूरजादे व भाई इमामुद्दीन उर्म लगभग 2 वर्ष पुत्र नूरजादे खेल रहे थे तभी खेलते समय अचानक मिट्टी की पुरानी दीवार गिर गई जिसके मलबे में सभी बच्चे दब गए जहां मौके पर ही मुख्तार लगभग 10 वर्ष पुत्र शमशाद और अफ्तार 6 वर्ष व ममेरा भाई नसरुद्दीन 8 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इमामुद्दीन पुत्र नूरजादे और शमशुद्दीन पुत्र सालारू घायल हो गए उन्हें परिवार के लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है ,घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया है और परिवार के लोग रोने बिलखने लगे और सूचना मिलने पर एसडीएम अजीत परेश थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर रहे थे।
जहां खबर लिखे जाने तक शव पोस्टमार्टम के लिए अधिकारियों व परिजनों से बात चीत चल रही थी जिसपर थाना प्रभारी प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की शवों की पोस्टमॉर्टम के लिए परिवारजनों से बात चीत चल रही है वहीं इस क्रम में नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी से बात करने पर बताया की लास पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से बात चल रही है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन