मऊ /कोपागंज (राष्ट्र की परम्परा )l स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खुखुन्दवा निवासी एक व्यक्ति ने अपने भाई को पैसे चोरी करने के आरोप में मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में तीन नामदज व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
ग्राम खुखुन्दवा निवासी सत्यव्रत राय पुत्र राजकुमार ने थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी में कहा है कि, उसके भाई देवव्रत राय को गांव के ही त्रिभुवन राय उर्फ राघवेंद्र पुत्र दीनानाथ राय 10- 12 वर्षों से बहला फुसलाकर अपने घर रखे रहे तथा घर का काम काज कराते थे। 21 नवम्बर की रात्रि पैसा चोरी करने के आरोप में भाई देवव्रत को बुरी तरह मारा पीटा गया, तथा फंदे से लटका दिया गया। जब उसकी हालत खराब हो गई तो उन्होंने मऊ के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस घटना की सूचना हमें व परिजनों को नहीं दी गई।
घटना की जानकारी मिलने पर जब मैं उनके यहाँ 22 नवम्बर को 12.40 पर पूछताछ करने गया तो, घर के गेट पर ही त्रिभुवन राय व उनके दो बेटों रोहित तथा छोटू राय तथा कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मुझ पर हमला कर दिया गया तथा भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुये पटककर मारा पीटा गया। जिससे काफी चोटें आयी हैं। शोर शराबा सुनकर मेरी माँ बिन्दु देवी बचाने आयी तो उन्हें भी मारपीट कर आरोपियों ने घायल कर दिया। तथा थाने में जाने पर जान से मारने की धमकी दिया।
शिकायत कर्ता सत्यव्रत राय के तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस