
भाटपार रानी देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेदौली बुजुर्ग में मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने पर स्वामीनाथ पांडेय पुत्र नन्हें पांडेय के दरवाजे पर उनके निजी भूमि में भव्य मंदिर निर्मित हो कर पूर्णतः तैयार था। जो कि मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित होना था कि इस बीच में कलश यात्रा कार्यक्रम आज 05 मई सोमवार को समय करीब 9:45 सुबह करीब से शुरू हुआ था।जिस हेतु हेतु बकायदा स्थानीय प्रशाशन से अनुमती भी आयोजक मण्डल के द्वारा ली गई थी इस बीच एक युवक के नदी में डूब कर मौत से यह कलश यात्रा शोक में बदल गई है।
वहीं बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस के द्वारा भारी फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गांव में कलश यात्रा के पूर्व से ही तैनात एवं साथ साथ मौजूद भी रही । जबकि कुछ युवकों के जल भरने हेतु घाट पर यात्रा से पहले पहुंचने एवं उनके द्वारा जल्दी जल भरने के कोशिश में अचानक एक युवक नाम शांतनु पांडेय के बीच नदी के धारा के तरफ खींचने व दो अन्य भाइयों के भी उधर जाता देख मौजूद लोगों ने नदी में उतर कर त्वरित रूप से तीन में दो भाइयों की जान बचा ली है जो गांव निवासी मार्कण्डेय पांडेय के कुल तीन में से एक करीब 18 वर्षीय एक युवक के 05 मई 025 की दोपहर कलश यात्रा के जल भरने के दौरान डूब कर मृत्यु की खबर ने पूरे भाटपार रानी तहसील क्षेत्र एवं बनकटा ब्लाक इलाके के लोगों को झकझोर देने वाली रही ।आयोजक मण्डल सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। यह कलश यात्रा स्थानीय प्रशासन से अनुमती प्राप्त कर निकली थी।जो ग्राम वैदौली से चनुकी घाट तक लोगों द्वारा यात्रा में शामिल वाहन एवं खुद के निजी वाहन से भी इसमें भाग लिया गया था। जो 9 मई को नवनिर्मित मन्दिर में मूर्ति स्थापना होना था। यह सभी कार्यक्रम अन्य समस्त क्षेत्रीय जनता एवं ग्राम वासी के यथा सहयोग एवं शेष पांडेय परिवार के खर्चे पर किया जा रहा था।
More Stories
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद