
सलेमपुर/देवरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा सलेमपुर में अवैध तरीके से हो रहे पशु वध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु मांस के साथ तीन को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से लगभग एक क्विंटल पशु मांस बरामद किया गया । गिरफ्तार लोगो में मो ० वकील पुत्र मो ० बशीर ,अफजल पुत्र मुख्तार, नाशरीन पत्नी शाहीन को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया और थाने लाई । इनके खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा संख्या 434/24पंजीकृत किया गया है।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक तेज जगन्नाथ सिंह ने कहा की इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
समधी को मिट्टी देने जा रहा अधेड़ सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल