
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बूूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के लेखपाल कुन्नर राम को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़ित लेखपाल ने उक्त मामले की सूचना एसडीएम को देकर न्याय की गुहार लगाते हुए धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित कुन्नर राम का आरोप है कि एक माह पूर्व मुझे उसी फोन नंबर से धमकी मिली थी जिससे शुक्रवार की सुबह नौ बजे धमकी मिली। धमकी देने वाला युवक फोन पर मुझे भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था। साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गोली मारकर हत्या करने की बात कही। बूढ़नपुर हल्का के सभी लेखपालों ने एसडीएम नवीन प्रसाद से न्याय की गुहार लगाई और धमकी देने वाले युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। एसडीएम नवीन प्रसाद द्वारा लेखपालों को आश्वासन दिया गया कि पुलिस द्वारा धमकी देने वाले युवक की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे पकड़ कर के उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस