
उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)07 अक्टूबर…
उतरौला पचपेड़वा मार्ग पर स्थित राप्ती नदी पर बना श्रृंगारजोत घाट के पुल के दोनों ओर का अप्रोच मार्ग धंसने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। छोटे वाहनों को लोक निर्माण विभाग कर्मियों की देखरेख में पुल पार करने की अनुमति दी गई है। उतरौला से सिद्धार्थनगर व नेपाल जाने वाले बड़े वाहनों को 80 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। अप्रोच मार्ग धंसने से फल, सब्जी एवं अनाज का व्यापार प्रभावित हुआ है।

बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से हुआ बंद
राप्ती नदी पर श्रृंगारजोत घाट पुल का निर्माण वर्ष 2007 में कराया गया था। यह रास्ता गौरा चौराहा, सिद्धार्थनगर, गैसड़ी, पचपेड़वा व नेपाल की दूरी कम कर देता है। दिन भर में सैकड़ों ट्रकों का आवागमन इसी रास्ते से होता है। उतरौला से फल, सब्जियां, अनाज व फर्नीचर आदि सिद्धार्थनगर भेजे जाते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य प्रदेशों से आने वाले माल वाहक ट्रक भी श्रृंगारजोत घाट पुल पार करके सिद्धार्थनगर, गोरखपुर व नेपाल जाते हैं।
मार्ग पर दिन रात बड़े वाहनों का आवागमन बना रहता है। गत वर्ष बाढ़ के दौरान पुल का अप्रोच मार्ग धंस गया था। आवागमन बहाली में 15 दिन लगे थे। 24 घंटे लगातार हुई बारिश से इस बार पुल के दोनों ओर का अप्रोच मार्ग धंस गया है।और उसके मलबे नदी में गिर गए।जिससे छोटे व बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। लोग पुल पार करने से कतराने लगे। एसडीएम संतोष कुमार ओझा द्वारा मौके का निरीक्षण कर अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड बलरामपुर को अवगत करा दिया गया है।
संवाददाता बलरामपुर..
More Stories
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा