Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवती के ऊपर तेजाब डालने की दी गई धमकी

युवती के ऊपर तेजाब डालने की दी गई धमकी

बाराबंकी (राष्ट्र की परंपरा) मामला जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मीरामऊ पोस्ट साढ़ेमऊ थाना रामनगर, बाराबंकी की निवासिनी राखी शुक्ला पुत्री संतोष शुक्ला नि० मीरामऊ पोस्ट साढ़ेमऊ, थाना रामनगर, बाराबंकी नहीं आरोप लगाया है कि क्षेत्र के रहने वाले राघवेन्द्र अवस्थी उर्फ अनुज पुत्र मदनलाल अवस्थी निवासी ग्राम छिप्पा थाना देवा, जनपद बाराबंकी आये दिन घर पर आकर तथा गांव में आकर अश्लील हरकतें करते हुए परेशान करते हैं। जिससे उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है
मना करने पर मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हैं। कल दिनांक 11.04.2024 को 10.00 बजे रात्रि में घर पर हंगामा किया और थाना रामनगर की पुलिस को फोन करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई युवती काफी हैरान व परेशान है, विपक्षी युवती के चेहरे पर तेजाब डालकर हानि पहुंचाने की धमकियां दे रहा है। बहुत परेशान होकर के युवती ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाई है प्राप्त सूचना के अनुसार ट्विटर हैंडल पर प्रार्थना पत्र ट्वीट करने के बाद में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर को कार्यवाही हेतु निर्देश दिया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments