जीवनभर समाज की सेवा करता रहूंगा- पंकज मिश्रा..
प्रतापगढ़ (राष्ट्र की परम्परा )रानीगंज तहसील स्थित बरहदा गाँव में भाजपा नेता पंकज मिश्रा के नेतृत्व में भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। पिछले कुछ दिनों से बढ़े ठंड में कंबल प्राप्त कर करीब 4 हजार वंचित गरीबों के चेहरे खिल गए।
भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने पंकज मिश्रा के तत्वावधान में आयोजित इस कंबल वितरण में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का सपना आज की सरकार पूरा कर रही हैl सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र गरीब पा रहा हैl मोदी और योगी की सरकार ने देश व प्रदेश को एक नई दिशा प्रदान की हैl उन्होंने पंकज मिश्रा के समाजसेवा की चर्चा करते हुए कहा कि इनकी सेवा गरीब जरूरतमंदों को लाभ पहुंचा रही हैl अपनी समाजसेवा के जरिए समाज में प्रसिद्ध पंकज मिश्र का कार्य सराहनीय हैl
कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता पंकज मिश्रा ने कहा कि पूज्य पिता स्वर्गीय शंकर प्रसाद मिश्र एवं माता स्व. कमला मिश्र के पुण्य स्मृति में प्रति वर्ष कंबल वितरण का आयोजन होता हैl वर्ष 2004 से लगातार ठंड के महीने में गांवो में पात्रों का चयन करके कंबल वितरण का कार्य किया जाता हैl समय समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता हैl उन्होंने कहा कि हम सभी को जाति-पाति की भावना से दूर हटकर एकजुट रहते हुए देश व प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिएl
सच्चा बाबा आश्रम के संत मनोज ब्रह्मचारी ने जनता सेवा को देवपूजन के बराबर बतायाl उन्होंने कहा कि यदि सच्चे मन से जनता की सेवा की जाए तो ईश्वर जरूर प्रसन्न होते हैंl भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, हरिओम मिश्र, नगर अध्यक्ष मीरा गुप्ता, राजेश सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कियाl कार्यक्रम में करीब 4000 से भी अधिक पात्रों में कंबल वितरण किया गयाl
कार्यक्रम में संवेदना फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रतिवर्ष वितरित होने वाले नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन भी किया गयाl इस दौरान प्रधान मुन्ना पाण्डेय, शिवसागर शुक्ला, मुजम्मिल हुसैन, चंदन शुक्ला, साधू दुबे, भाजपा नेता बद्री प्रसाद गुप्ता, सूरज त्रिपाठी, विक्रम सिंह, राजेश शुक्ला, सुनील मौर्या, रमेश पाल, राजेंद्र श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय व हजारों की संख्या में लाभार्थी मौजूद रहेl
More Stories
स्वांग कर वर्षों पूर्व लापता हिन्दू युवक के घर घुसा विशेष समुदाय का युवक – हुआ गिरफ्तार
समावेशी संस्कृति से ही सशक्तिकरण संभव: कुलपति प्रो. पूनम टंडन
गोरखपुर विश्वविद्यालय और बी-स्कूल बुल्स के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर