शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर बहगुल नदी में जहरीली दवाई डालने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। रात फिर से नदी में किसी ने जहरीली दवाई डाल दी। जिससे नदी में हजारों की संख्या में मछलियों सहित अन्य जलीय जीव जंतुओं की मौत हो गई। मंगलवार सुबह कस्बे में नदी किनारे सैकड़ो की संख्या में लोगों का हुजूम नदी से मछलियों को पकड़ने के लिए उमड़ पड़ा। बच्चे बड़े सभी नदी किनारे जुट गए।लोग बोरियों में भरकर मछलियों को ले गए। बीते पंद्रह दिनों में नदी में जहरीली दवाई डालने की यह दूसरी घटना है।
वहीं वन्य जीव विभाग नदी में जहरीली दवाई डालने वालों को नहीं पकड़ पा रहा है। जिससे वन्य जीव प्रेमियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से नदी में जहरीली दवाई डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में जब थाना प्रभारी गौरव त्यागी से बात की तो उन्होंने अंदेशा जताया कहा दवा फतेहगंज पूर्वी की तरफ से डाली गई है। मछलियां इस तरफ बहती हुई आई हैं।
घटना की जांच की जाएगी। अगर क्षेत्र में ऐसा किसी ने किया है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1336 जोड़ों ने लिए सात फेरे, भव्य आयोजन में बजी शहनाइयां
ये भी पढ़ें – कार्तिक पूर्णिमा पर्व की तैयारियों का एडीजी जोन और डीआईजी ने लिया जायजा, सफाई व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश
