March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बुद्ध-अम्बेडकर के विचारों को गांव गांव तक पहुंचाया जायेगा- रामपाल प्रजापति

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने कहा कि, बुद्ध और बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के विचारों को गांव गांव तक पहुंचाया जायेगा और लोगों को जागरूक किया जायेगा ।
उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि, प्रजापति समाज सहित पूरा बहुजन समाज मौर्या के समर्थन मे खडा है, और आर-पार की लडाई लडने के लिए तैयार है ।
उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोग एक साजिश के तहत बाबासाहेब द्वारा समता’ समानता, बंधुत्व, भाईचारा और न्याय पर आधारित दिये गये, पवित्र संविधान को समाप्त कर विषमता पर आधारित मनुस्मृति के विधान को हर हाल मे लागू करना चाहते है,और पवित्र संविधान की प्रतियां जला रहे है। बावजूद इसके सरकार उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नही कर रही है।उन्होंने कहा कि मनुवादियों की इस कलुषित मंशा को सफल नही होने दिया जायेगा।
उन्होंने बहुजनो द्वारा की जा रही जातीय जनगणना की मांग का समर्थन करते हुए, कहा की इस गणना से पिछडावर्ग की जातियों की संख्या की वास्तविक जानकारी होगी और पिछडावर्ग के लोग अपनी संख्या के आधार पर हर क्षेत्र मे अपनी भागीदारी की मांग करेंगे।इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामविलास प्रजापति भी मौजूद रहे ।