November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

थॉट्स ऑफ आंबेडकर पुस्तक का विमोचन समारोह संपन्न

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर लेखन व भाषण महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रकाशित किए गए ग्रन्थ मालिका के खंड क्रमांक 18 भाग -1 इस खंड का बारीकी से अध्ययन कर विविध विचारों को संकलित किए गए नामदेव साबले की थॉट्स ऑफ आंबेडकर इस पुस्तक का विमोचन समारोह प्रख्यात साहित्यकार और वरिष्ठ नेता अर्जुन डांगले के करकमलों द्वारा मुंबई प्रेस क्लब सभागृह में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दलित पैंथर के अध्यक्ष एवं नेता सुरेश दादा केदारे ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक सार्वभौम राष्ट्र के संपादक प्रो प्रेमरत्न चौकेकर उपस्थित थे।
समारोह का मार्गदर्शन वरिष्ठ पत्रकार और लेखक दिवाकर शेजवल, वर्कशॉप पत्रिका के संपादक सुनील कदम और साहित्यिक विचारक राजू रोटे ने किया। इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन पंकज चालके ने तथा प्रस्तावना नामदेव साबले ने दिया। कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया खोबरागड़े गुट के महाराष्ट अध्यक्ष निर्भवने साहेब, समाज भूषण पुरस्कार विजेता सोना कांबले, दिगंबर वानखेड़े, गुन्हे नोद पत्रिका के संपादक संतोष भालेराव, विद्रोही कवि बबन सरवदे, लेखक अशोक रणदिवे, सामाजिक कार्यकर्ता आत्माराम आह्वाड उपस्थित थे। इसके अलावा एमआईएम नेता विजय शिरसागर, राष्ट्रवादी रिपब्लिकन पार्टी के उपाध्यक्ष मंजप्पा गौड़ा, मुंबई अध्यक्ष सुरेश कुमार बिंद उपाध्यक्ष संजय लांडगे, अजय ठोंबे, प्रदीप गुंजाल, रवींद्र म्हस्के, गौतम गायकवाड़, वेंकटेश गोसाई, राहुल कांबले सागर ठाकुर, गौतम कस्बे, रफीक शेख, समाज भूषण पुरस्कार विजेता एमबी रणदिवे समाज भूषण पुरस्कार विजेता विजय मोरे, समाज भूषण पुरस्कार विजेता उत्तम गायकवाड़, महेंद्र भिंगारदिवे, वकील अनिरुद्ध रोटे, हीरामन खंडागले, शाहिर शंकर खंडागले, शाहिर भोरे, जगन्नाथ कांबले, भाऊसाहेब वरते मिलिंद कांबले, समाज भूषण पुरस्कार विजेता कल्पना सूर्यवंशी युवा रिपब्लिकन मुंबई प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट कनिष्क साबले, वकील फरदीन शेख, विकास निकालजे, यश शिंदे, सागर जाधव, सुनील नाटेकर, आनंद नाडर, देवांश तपासे अविनाश निकालजे, आदित्य मोरे, अनिल नाटेकर, कैलाश निकालजे ,विकास निकालजे और संजय मगर उपस्थित थे।