December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतगणना में अशांति फैलाने वालों की नहीं रहेगी खैर: एसडीएम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नवसृजित नगर पंचायत पयागपुर में प्रत्याशियों के मत पत्रों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना। किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई।
उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि पयागपुर में पहली बार नगर निकाय का चुनाव संपन्न हुआ है। 13 तारीख को सभी प्रत्याशियों के मत पेटी में बंद भाग्य का फैसला नवीन गल्ला मंडी पयागपुर में होना है। परंतु यदि किसी भी प्रकार का किसी भी प्रत्याशी के समर्थक अराजकता फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई से प्रशासन पीछे नहीं हटेगा, इसके लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जा चुका है। उपजिलाधिकारी से जब यह पूछा गया कि क्या मतगणना सीसीटीवी कैमरे के बीच होगी तो उन्होंने बताया कि अभी मेरे पास इस प्रकार की सूचना नहीं आई है, यदि आएगा तो ऐसा ही होगा।