दीपावली के दिन काफी सजगता से जलाये पटाख़े,तेज ध्वनि में न बजाए डीजे
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। दीपावली व छठ के त्यौहार को लेकर जनपद के कोपागंज थाने के प्रांगण में थानाध्यक्ष रविंद्र नाथ राय की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान दीपावली व छठ के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम करने के साथ ही पटाखे काफी सजगता से जलाने की अपील किया । प्रशासन ने चेताया की अगर कोई शराव के नशे में माहौल को खराव करने की कोशिश किया तो उसे कतई बख्सा नही जायेगा । वही नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित प्रतिमाओ विसर्जन शांति पूर्वक करने का निर्देश देने के साथ ही डीजे संचालकों व पटाखा विक्रेताओं को भी चेताया।
यह भी पढ़ें – बंद पड़े स्कूलों ने जगाई चिंता, बीएसए की सख्ती से हड़कंप!
वैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि इस समय उक्त त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है ।उन्होंने आमजन से भी त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया ।कहां की नगर क्षेत्र के अलावा कुर्थीजाफरपुर , अदरी या ग्रामीण क्षेत्रो में खलल डालने वाले शरारती व उपद्रवी तत्वों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। कहा कि यह त्योहार काफी पवित्र है इसे खुशनुम्मा माहौल में शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत ही मनाये । अगर त्यौहार पर किसी भी शरारती तत्वों द्वारा कोई गड़बड़ी फैलाई गई तो प्रशासन किसी कीमत पर नहीं बख्शेगी ।
इस दौरान नगर के दोनों समुदायो के अलावा सभी पूजा कमेटीयो , सभासद, पटाखे वाले , बर्तन दुकानदारों ने आपसी सौहार्द बनाकर रहने के लिए पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया । पीस कमेटी के बैठक के थानाध्यक्ष रविंद्र नाथ राय एसआई अनिकेत सिह , के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरसद रेयाज, डॉ अजय यादव ,दुर्गेश गुप्ता सहित सैकड़ो लोग रहे।
यह भी पढ़ें – मिशन शक्ति 5.0 के तहत शिवालिक पब्लिक स्कूल में छात्राओं को नारी सशक्तिकरण का संदेश