December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसा मांगने वालों की खैर नहीं

बिचौलियों को सबक सिखाने के लिए जारी किया गया नम्बर

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) परियोजना अधिकारी, डूडा, अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत नगर पंचायत अतरौलिया में 03, नगर पालिका आजमगढ़ में 135, न0पं0 बूढ़नपुर में 390, न0पा0 बिलरियागंज में 15, न0पं0 जहानागंज में 41, न0पं0 जीयनपुर में 09, न0पं0 कटघर लालगंज में 07, नगर पंचायत माहुल खास में 33, न0पं0 मेंहनगर में 08, न0पा0 मुबारकपुर में 90, न0पं0 निजामाबाद में 04, न0पं0 फूलपुर में 04, न0पं0 सरायमीर में 19 एवं न0पं0 अजमतगढ़ में 18, कुल 776 लाभार्थियों के द्वितीय किश्त की धनराशि प्रेषित की जा रही है। इसी के साथ ही न0पा0 आजमगढ़ में 08, न0पं0 बूढ़नपुर में 09, न0पं0 जीयनपुर में 01, न0पा0 मुबारकपुर में 04 एवं न0पं0 सरायमीर में 01, कुल 23 लाभार्थियों के प्रथम किश्त की धनराशि प्रेषित की जा रही है।
उन्होने बताया है कि यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है। विभिन्न माध्यमों से इस योजना में पैसा मांगने की शिकायत प्राप्त होती है। उन्होने लाभार्थियों से कहा है, कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी पैसा न दें। यदि कोई कर्मचारी या फिर कोई अन्य व्यक्ति प्रत्यक्ष अथवा फोन से पैसा मांगता है, तो इसकी जानकारी परियोजना निदेशक/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (मो0नं0-9454417592), सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा (मो0नं0-8573002251), सम्बन्धित नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी, डायल 112 पर पुलिस को, सम्बन्धित थाना अथवा पुलिस चौकी एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) आजमगढ़, में से किसी भी एक नं0 पर दें, ताकि ऐसे लोगों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा सके।