बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l प्रतिवर्ष लगने वाला
गड़हा महोत्सव इस बार भी दो दिवसीय होगा। महोत्सव में पहले दिन 4 नवम्बर को कृषि मेला, स्वास्थ्य शिविर और गीत संगीत की प्रतियोगिता ट्वेंटी-ट्वेंटी आयोजित की जाएगीl जबकि दूसरे दिन 5 नवंबर को रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चन्द्र मणि राय ने बताया कि ट्वेंटी ट्वेंटी प्रतियोगिता के लिए फार्म मिलना शुरू हो गया है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 14 से 20 वर्ष तक के प्रतिभागी गड़हा विकास मंच के भरौली स्थित कार्यालय से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। फार्म मिलने की अंतिम तिथि 20अक्टूबर तक है। गड़हा महोत्सव के मंच पर ट्वेंटी ट्वेंटी प्रतियोगिता का इंतजार पूरे भोजपुरी भाषी युवा कलाकारों को रहता है। इस साल भी ट्वेंटी-ट्वेंटी प्रतियोगिता में 14 से 20 वर्ष तक के 20 कलाकारों के बीच मुकाबला होगा।
More Stories
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं
जनपद न्यायाधीश ने डीएम व एसपी के साथ किया कारागार का निरीक्षण
सपाइयों फूंका गृह मंत्री अमित शाह का पुतला, बचाने में पुलिस नाकाम