December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का है यह पैगाम,चलेंगे जब हम सब सड़कों पर इधर-उधर न भटकेंगे हमारे ध्यान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को साकार हम बनाएंगे ध्यान इधर-उधर तनिक नहीं भट्टकायेंगे,
वाहन सड़क पर जब चलाएंगे मदिरापान गुटखा पान हम नहीं अपनाएंगे रक्षा हमारी खुद की भी होगी जब वाहन चलाते सड़कों पर होगी ध्यान,

तय हम यह आज करें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा हम अपनाएंगे ध्यान अपना नहीं भट्टकायेंगे सुरक्षित वाहन सड़कों पर चलाएंगे
दुर्घटना से खुद भी बचेंगे औरों को भी हम बचाएंगे,

मुड़ना जब हमको होगा दाएं बाएं पहले हॉर्न बजायेंगे इंडिकेटर हम उसी साइड का जलाययेंगे
ब्रेक लगा स्पीड सीमित करेंगे मुड़ने से पहले सड़क पर दोनों तरफ हम देंगे ध्यान
यात्रा होगी सुगम हमारी खुद की भी होगी औरों के भी हम बचाएंगे प्राण
प्रण हम सब आज करें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को अपनाएंगे बचेंगे खुद औरों को भी दुर्घटना से बचाएंगे/समाज सेवी/
बृजेश मिश्र, कवि
बनकटा देवरिया उत्तर प्रदेश